नई दिल्ली। अक्सर कई बार ट्रेनों में आग लगने की खबरें आती रहती हैं। ऐसे में इन घटनाओं से बचने के लिए रेलवे बचाव के उपाय करने में जुटा हुआ है। खबरें है कि अब ट्रेनों में फायर एंड स्मोक डिटेक्शन सिस्टम कोच लगाए जाएंगे। इस सिस्टम के जरिए ड्राइवर को तुरंत पता चल जाएगा कि किस कोच में आग जल रही हैं या धुआं निकल रहा है। ऐसे में समय रहते बचाव के उपाय किए जा सकें और होने वाले हादसों से बचा जा सकेंगे।
नहीं भागना पड़ेगा इधर उधर, यात्रियों के लिए रेलवे ने शुरू की ‘ये’ खास सुविधा
सूत्रों की मानें तो रेलवे ने फायर एंड स्मोक डिटेक्शन सिस्टम का ट्रायल भी कर लिया है। बताया जा रहा है कि इस सिस्टम को देश में चलने वाली ट्रेनों के करीब 2700 कोचों में लगाया जाएगा। इसमें भोपाल एक्सप्रेस और शताब्दी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें शामिल हैं। इस सिस्टम को एलएचबी लिंक हॉफमेन बुश कोच वाली राजधानी एक्सप्रेस कोच में भी लगाया जाएगा।
तिब्बत के लिए दूसरी रेल लाइन बिछाएगा चीन
गौरतलब है कि वर्ष 2012.13 में देशभर की 9 ट्रेनों में आग लगने के मामले सामने आए थे। इसके बाद रेल मंत्रालय ने विदेशी तकनीकी वाले इस सिस्टम का कई ट्रेनों में ट्रायल किया।
Source: Indianrailways.com