Patna. राजद के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन व सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री अब्दुल गफूर की मुलाकात पर राजद के भीतर मां बेटे के राय भी एक नहीं है। इन दोनों की मुलाकात से उठे सियासी घमासान का असर दोनों सदनों पर दिखा। विधानसभा व विधान परिषद की कार्यवाही को भोजनावकाश तक स्थगित कर देना पड़ा। कार्यवाही स्थगित होने के बाद विधान परिषद से बाहर निकली राजद विधानमंडल दल की नेता राबड़ी देवी व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव के सुर अलग-अलग थे।
राबड़ी ने कहा- मुस्लिम हैं शहाबुद्दीन, इसलिए भाजपा कर रही हमला
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन मुस्लिम हैं, इस कारण भाजपा उनको निशाने पर ले रही है। अल्पसंख्यक होने का खामियाजा वे भुगत रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि भाजपा वाले जेल में अपने नेताओं से मुलाकात करने नहीं जाते हैं क्या? उन्होंने कहा कि रामा सिंह व अनंत सिंह से मिलने जब कोई जाता है तो इतना हंगामा नहीं होता है। इस प्रकार सदन को बाधित किया जाना उचित नहीं है।
Source: Bhaskar.com