पटना.बिहार के मुंगेर जिले की 5 दिन की बच्ची आशी देश की सबसे कम उम्र की PAN कार्ड होल्डर बन गई है। आशी का जन्म 21 फरवरी 2016 को हुआ था। उसके पिता संजल कुमार और मां स्मृति सिन्हा को 26 फरवरी को पैन कार्ड मिल गया।
आशी से पहले आर्यन के पास था रिकॉर्ड
आशी से पहले जयपुर के आर्यन चौधरी के पास सबसे कम उम्र में पैन कार्ड पाने का रिकॉर्ड था। चौधरी को जन्म के 7 दिन बाद पैन कार्ड मिला था।
आशी के पिता संजल एक बिजनेस मैन हैं। उन्होंने कहा कि मैंने अपनी बेटी का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में शामिल करने की सिफारिश की है। आशी की मां स्मृति बेंगलुरु के एक एचआर फर्म में काम करती हैं। स्मृति ने कहा कि पैन कार्ड बनने से मेरी बेटी लोकल सेलिब्रिटी बन गई है।
18 साल के बाद पैन कार्ड पर लगेगा फोटो
चार्टर्ड अकाउंटेंट अनिमेष झा ने बताया कि बच्चों के लिए माइनर पैन कार्ड बनता है। जन्म के बाद कभी भी पैन कार्ड के लिए आवेदन किया जा सकता है। इसमें बच्चे के अंगूठे का निशान लिया जाता है। फॉर्म पर इनकम टैक्स संबंधी जानकारी पैरेंट्स की दी जाती है और साइन भी पैरेंट्स ही करते हैं। पैन कार्ड पर भी माइनर लिखा रहता है। 18 साल पूरा होने के बाद पैन कार्ड को अपग्रेड करना होता है।
Source: Bhaskar.com