पटना. तीन बच्चों की मां समरीन सबा ने अमेरिका में अपने देश का नाम रोशन किया है। वह बिहार के गया जिले की रहने वाली है। सबा का चयन अमेरिका के नासा स्कॉलर प्रोग्राम के लिए हुआ है। वह नासा में साइंटिस्ट के रूप में काम करेंगी।
सबा को मिले थे 100% नंबर
– सबा ने पांच सप्ताह तक ऑनलाइन परीक्षा दी थी। उसे 100 प्रतिशत अंक मिले हैं।
– इस वर्ष नासा की परीक्षा में क्वालीफाई करने वाली सबा भारत की एकमात्र उम्मीदवार है।
– समरीन सबा गया के न्यू करीमगंज की रहने वाली है।
– उसने गया के क्रेन मेमोरियल हाई स्कूल से वर्ष 2000 में 10वीं की परीक्षा फर्स्ट डिविजन से पास की थी।
– ज्ञान भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल से उसने 2003 में 12वीं की परीक्षा पास किया।
– समरीन डॉ सैयद अहमद कादरी तथा डॉ शहनाज परवीन की बेटी है।
– डॉ सैयद अहमद साहित्यकार, पत्रकार और बिहार सरकार के उर्दू एडवाइजरी कमिटी के सदस्य हैं।
– समरीन का विवाह अमेरिका निवासी फराज होदा से हुआ है।
– शादी के बाद समरीन सबा 2004 में अमेरिका चली गई थी।
5 सप्ताह की कठिन परीक्षा के बाद मिली सफलता
– अमेरिका की नागरिकता लेने के बाद उसने पढ़ाई जारी रखी।
– उसने हॉस्टन के कम्यूनिटी इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लिया।
– लास्ट ईयर में इंटर्नशिप के लिए शिक्षकों ने उसे नासा में अप्लाई करने के लिए प्रोत्साहित किया।
– 5 सप्ताह की कठिन ऑनलाइन परीक्षा में 100 प्रतिशत अंक लाकर वह कामयाब हुई।
– सबा का चयन टेक्सॉस के हॉस्टन स्थित नासा के जॉन्सन स्पेस सेंटर के स्कॉलर प्रोग्राम में हुआ है।
– अब सबा नासा के इंजीनियरों एवं वैज्ञानिकों के साथ मार्स रोवर प्रोजेक्ट पर काम करेंगी।
Source: bhaskar.com