Siwan .शहर के राजेन्द्र पथ में रविवार की शाम छापेमारी कर पुलिस ने आठ कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। इसमें पांच बांग्लादेश के अपराधी शामिल हैं। गिरफ्तार अपराधियों के पास से हथियार, गोली व लूट की सामग्री बरामद हुई है।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में गोपालगंज जिले के गोपीनाथपुर उत्तर पाड़ा के मो. टुलुल, बांग्लादेश मदारीपुर जिला के जाउदी गांव का मो. इसराफिल, बांग्लादेश के मासूर जिले के केशुपुर थाने के जानपुर गांव का मो. हसन, बांग्लादेश के मदारीपुर जिले के कालकीनी थाने के पंगा सियार गांव का साइदुल, पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के खरदा थाने के माकर पड़ा गांव का मो. रजा, पश्चिम बंगाल के कलिया चौक जिले के मालदाह गांव का अब्दुल मल्लीदुल, बांग्लादेश के कोहीदपुर जिले के बालझरी थाने के बरोदा गांव का ओहिदुल व सारण जिले के करीमचक खमुआ गांव के खुर्शीद अहमद शामिल हैं। इन अपराधियों को पूछताछ के बाद सोमवार को जेल भेज दिया गया।
Source:Livehindustan.com