समस्तीपुर.उत्तर बिहार के इकलौते रामेश्वर जूट मिल के बैकिंग डिपार्टमेंट में गुरुवार को भीषण आग लग गई। इसमें करीब तीन करोड़ की मशीन व कच्चा माल जलकर खाक हो गया। पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चार दमकल के सहयोग के बाद आग पर काबू पाया गया। आग पर काबू पाने के बाद दोपहर से उत्पादन शुरू कर दिया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ व कई थाने की पुलिस रामेश्वर जूट मिल जाकर स्थिति का जायजा लिया। मिल कर्मियों के अनुसार सुबह 6.30 में बैकिंग डिपार्टमेंट के गीजर मशीन से निकली एक चिंगारी ने देखते ही देखते पूरे हॉल को अपनी चपेट में ले लिया। पहले तो मिल के कर्मियों व स्थानीय लोगों के द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। लेकिन आग की भयावहता अधिक होने के कारण काबू पाना मुश्किल हो रहा था। बाद में चार दमकल के सहयोग के से आग को काबू में किया गया।
इस दौरान बैकिंग डिपार्टमेंट में लगे ऑयल टंकी भी ब्लास्ट कर गया। लेकिन इससे कोई हताहत नहीं हो पाया। मिल के उपाध्यक्ष निदेशक प्रशासन बीएन झा ने बताया कि मजदूरों के अनुसार गीजर मशीन से निकली चिंगारी के कारण आग लगने की घटना हुई है। इसकी जांच कराई जा रही है। कुछ कर्मियों के मुताबिक आग लगने का दूसरा कारण बिजली से शॉट सर्किट भी बताया जा रहा है। इस अग्निकांड में करीब तीन करोड़ रुपये का कच्चा माल व मशीनरी जलकर राख हो गया है। क्षति की राशि का आकलन अभी जारी है उक्त राशि में बढ़ोतरी हो सकती है।
Source: Bhaskar.com