पटना।बक्सर GRP ने शनिवार सुबह अर्चना एक्सप्रेस में छापेमारी कर 42 बाल मजदूरों को मुक्त कराया। रेल एसपी पीएन मिश्रा के नेतृत्व में छापेमारी की गई। छापेमारी में पटना जंक्शन से 26 और बक्सर स्टेशन से 16 बच्चों को मुक्त कराया गया।
रेल SP ने कहा कि बच्चों को बाल मजदूरी के लिए ले जाया जा रहा था। बच्चों के साथ दो दलालों को भी पकड़ा गया है। दलाल बच्चों को जम्मू और भदोही ले जा रहे थे। इन्हें काम के बदले अधिक पैसा देने का लालच दिया गया था।
छुड़ाए गए बच्चे गरीब परिवार के हैं। काम के बदले सैलरी, कपड़ा और खाना मिलने की बात पर घरवालों ने इन्हें दलाल के साथ जाने की अनुमति दी थी। पकड़े गए दलालों और बच्चों से जीआरपी पूछताछ कर रही है, इसके बाद उन्हें घर भेजा जाएगा।
Source: Bhaskar.com