23 शहरों को फास्ट ट्रैक सुविधा से जोड़ेगा केंद्र, स्मार्ट सिटी की दूसरी सूची में होगा भागलपुर

dfsdsser_1458955939.jpg

पटना।देश भर में बनने वाली स्मार्ट सिटी की दूसरी लिस्ट में इस बार बिहार से भागलपुर शामिल होगा। पटना का नाम इसमें भी नहीं है। स्मार्ट सिटी के लिए 97 शहरों की पहली सूची में भागलपुर, मुजफ्फरपुर व बिहारशरीफ शामिल थे। लेकिन टॉप-20 में तीनों बाहर हो गए।

शहरी विकास मंत्रालय के स्मार्ट सिटी निदेशक मुनीष कुमार गर्ग के अनुसार पहली सूची में चयनित शहरों की भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि देश के कई हिस्से योजना से वंचित हो गए। 23 राज्यों के तो एक भी शहर नहीं चुने गए। जो 20 शहर स्मार्ट सिटी के लिए चुने गए, वे पूरे देश को कवर नहीं करते। इसी के बाद 23 राज्य जहां से एक भी शहर नहीं चुने गए, उनके एक शहर को फास्ट ट्रैक्ट सुविधा से जोड़ा जाएगा। मकसद हर सूबे में एक स्मार्ट सिटी हो, को कामयाब बनाना है।

स्मार्ट सिटी की…
फास्ट ट्रैक की सुविधा राज्य के उसी शहर को दी गई है जो अपने राज्य में टॉप पर था। भागलपुर का नाम इसलिए जुड़ा है कि 97 शहरों की पहली सूची में 65वें पायदान पर होते हुए भी वह प्रदेश के दो अन्य शहरों, बिहारशरीफ (91वां) मुजफ्फरपुर (95वां) से ऊपर था। वित्तीय वर्ष 2016-17 में देश के 40 शहरों को स्मार्ट सिटी की सूची में शामिल किया जाना है, इनमें फास्ट ट्रैक सुविधा हासिल करने वाले 23 राज्यों के एक-एक शहर को स्थान मिलेगा। बाकी 17 शहरों में जगह बनाने के लिए बिहारशरीफ और मुजफ्फरपुर को रैंकिंग में अपने स्तर से सुधार करना होगा।

स्मार्ट सिटी : पहले चरण में चुने गए शहर
भुवनेश्वर (ओडिशा), सोलापुर व पुणे (महाराष्ट्र), जयपुर व उदयपुर (राजस्थान), अहमदाबाद व सूरत (गुजरात), कोच्चि (केरल), जबलपुर, इंदौर व भोपाल (मध्यप्रदेश), विशाखापट्‌टनम व काकिनाडा (आंध्र प्रदेश), दावणगेरे व बेलगांव (कर्नाटक), दिल्ली, कोयम्बटूर व चेन्नई (तमिलनाडु), गुवाहाटी (असम) और लुधियाना (पंजाब)।

Source: Bhaskar.com

This entry was posted in Latest. Bookmark the permalink.

Thanks to follow this web site

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s