भागलपुर: जनता दल यूनाइटेड से निकाले गए MLA गोपाल मंडल का एक वीडियो सामने आया है। बिहार के गोपालपुर से MLA वीडियो में चार-पांच लड़कियों के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। बैकग्राउंड में डबल मीनिंग वाला भोजपुरी गाना बज रहा है।
MLA ने पहले वीडियो को बताया था नकली
– बताया जा रहा है कि MLA पिछले दिनों बिहार के आरा में एक शादी में शामिल होने गए थे।
– वहां गर्ल डांसर्स को देख खुद को रोक नहीं सके और स्टेज पर चढ़ कर डांस करने लगे ।
– वीडियो के बारे में पूछने पर MLA ने पहले तो ऐसे किसी डांस से ही इनकार करते हुए वीडियो को ही नकली बताया।
– लेकिन करीब आधा घंटा बाद वीडियो की सच्चाई मानी और कहा कि, ‘हम जन्मजात कलाकार हैं’।
और क्या कहा MLA ने
– MLA ने कहा कि डांस करना कोई बुरी बात नहीं है।
– यदि लड़की के साथ कोई अश्लील हरकत करता तो बात होती।
– बराती जाने के बाद मनमिजाज बनने के बाद तो उछलना-कूदना पड़ता है।
– पर्दे पर का कलाकार हूं, कहीं भी डांस कर सकता हूं।
– पोस्ट पर हूं, एमएलए हूं, लोगों को अच्छा लगता है कि एमएलए साहब डांस कर रहे हैं।
पहले भी विवादों में रहे हैं MLA
– कुछ दिन पहले एक गांव में रात 11 बजे एक लड़की के साथ पहुंचे और वहां एक घर में वृद्ध को घर खोलने को कहा।
– जब उसने इतनी रात को घर का दरवाजा खोलने से इनकार किया तो जबरदस्ती घर खुलवाया और वृद्ध की पिटाई भी की।
– मामला पुलिस तक पहुंचा तो सफाई दी कि लड़की उनकी रिश्तेदार थी और वृद्ध से उन्होंने माफी मांग ली है।
– पिछले दिनों एक वकील की हत्या के बाद जब उन पर भी आरोप लगा तो उन्होंने फिर विवादित बयान दिया कि अब वो हत्या की राजनीति करेंगे।
– इसके बाद जदयू ने उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
Source: Bhaskar.com, Youtube