पटना. राज्य सरकार के आदेश पर उत्पाद विभाग ने गुरुवार को 3 करोड़ रुपए के देशी शराब को नष्ट कर दिया। पूरे प्रदेश में शुक्रवार से शराबबंदी लागू हो रही है। शराबबंदी को लेकर पूरे प्रदेश में कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इससे पहले सरकारी दुकानों में शराब की खरीद पर ऑफर रेट जारी कर ज्यादा से ज्यादा शराब की विक्री की गई।
3 करोड़ रुपए की देशी शराब नष्ट
– गुरुवार को शराबबंदी को लेकर लगभग 3 करोड़ की मूल्य की देशी शराब को नष्ट किया गया।
– 13 लाख ज्यादा देशी शराब की बोतलों को जेसीबी मशीन से रौंद दिया गया।
– उत्पाद विभाग ने खगौल के लखनी बीघा स्थित शराब डिपो में देशी शराब को एकत्रित कर लिया।
– पटना के सहायक आयुक्त कृष्ण कुमार की मौजूदगी में एक जगह इकट्ठा किया गया।
– डीएम पटना संजय कुमार अग्रवाल की देखरेख में तीन जेसीवी मशीन से देशी शराब की बोतलों को नष्ट किया गया।
– डीएम ने पहले अपने हाथों से एक देशी शराब की बोतल को खोलकर नष्ट किया।
– फिर उनके आदेश के बाद तीन जेसीबी के जरिए 13 लाख 32 हजार बोतलें तोड़ दी गई।
– संजय अग्रवाल ने कहा कि शुक्रवार से शराबबंदी लागू हो जायेगी।
– अगर कोई शराब रखते या फिर पीते पकड़े जाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
Source: Bhaskar.com