समस्तीपुर.उत्पाद पुलिस ने शराब की मिनी फैक्टरी को ध्वस्त कर उपकरण व अन्य सामानों को बरामद किया। शराब बनाने की जानकारी एक 10 साल के बच्चे ने विभाग को दी थी। उसे नगद पुरस्कार दिया गया। गोड़ियारी गांव में 250 किलो जावा गुड़ की शराब नष्ट की गई।
यहां भी पकड़ी गई शराब की फैक्ट्री…
– कटिहार के चैंदी गांव में महिलाओं ने शराब के धंधेबाज को पुलिस के हवाले कर दिया।
– दलसिंहसराय अनुमंडल के सोठगामा के पूर्व मुखिया के घर 4 बोतल शराब व पिस्तौल मिली।
– शराब बिना दो लोग बेहोश हो गए, अस्पताल लाए गए, समस्तीपुर में दो गंभीर।
सासाराम में कफ सीरप बरामद
सासाराम के एक ट्रांसपोर्ट गोदाम में नारकोटिक्स ब्यूरो ने छापेमारी कर 15 हजार बोतल कफ सीरप की बरामदगी की। कोरेक्स नामक यह कफ सीरप वाराणसी से सासाराम के रास्ते गया भेजे जाने वाले थे। वहां से इसकी नेपाल और पश्चिम बंगाल आपूर्ति करनी थी। नारकोटिक्स ब्यूरो के अधीक्षक विकास कुमार के नेतृत्व में लगभग तीन घंटों तक सासाराम के संकठा ट्रांसपोर्ट के गोदाम में छापेमारी चली।
छापेमारी में गोदाम के विभिन्न हिस्सों से सैकड़ों पेटियां जब्त की गईं, जिसमें लगभग 15 हजार बोतल कोरेक्स कफ सीरप मिला। विकास कुमार ने बताया कि वाराणसी से ही विभाग की नजरें कफ सीरप की इस खेप पर लगी हुई थी। मामला दर्ज किया गया है।
बता दें कि एक अप्रैल से बिहार में देसी शराब की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।
Source: Bhaskar.com