पटना.बिहार की ग्राम सभा ने मेड इन चाइना वस्तुओं के बहिष्कार करने का फैसला लिया है। पाकिस्तान को लगातार मिल रही चीन की मदद से आक्रोशित ग्राम सभा ने यह फैसला लिया है।क्यों लिया है यह फैसला…
– बिहार के औरंगाबाद जिले के ओबरा पंचायत की ग्राम कचहरी ने मेड इन चाइना वस्तुओं के बहिष्कार करने का फैसला लिया है।
– ग्राम सभा ने फैसला लिया है कि पंचायत के 1000 आबादी मेड इन चाइना वस्तुओं का इस्तेमाल नहीं करेगी।
– ओबरा पंचायत की ग्राम सभा ने सर्जिकल स्ट्राइक के खिलाफ चीन की ओर से पाकिस्तान को मदद करने के खिलाफ यह फैसला लिया है।
– भारत की ओर से पाकिस्तान पर किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के कुछ दिन बाद यह ग्राम पंचायत शनिवार को बैठी थी।
– ग्राम सभा में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया की पंचायत के तहत तमाम गांव में चाइनीस वस्तुओं के खरीदने और बेचने पर पाबंदी लगा दी जाए।
– ग्राम पंचायत ने अपने फैसले में यह भी कहा अगर कोई व्यक्ति इस आदेश की अवहेलना करेगा तो उसके ऊपर जुर्माना भी लगाया जाएगा।