ऐसा अपना बिहार हो – Beautiful lines for Bihar

सुन्दर सपना देखा है हम ने
    प्रगति पथ पर प्राचीन शौर्य
विश्व गुरु का पहन सिरमौर
    अग्निपथ पर चले बिहार

जहाँ बुद्ध दिलो में वास करे
    महावीर की सरलता जिए चले
मौर्या की कुशलता का राज हो
    ऐसा भव्य प्रदेश बिहार हो

भक्ति भाव का प्रवाह हो
    भेद भाव का निकाश हो
संस्कृति का अनूठा संगम हो
    ऐसा सुशील प्रदेश बिहार हो

हरित उद्योग का विकास हो
    अवसर का सर्वत्र भंडार हो
युवा उदयमि का संचार हो
    ऐसा विकसित प्रदेश बिहार हो

भारतवर्ष की शान हो
    तिलक लगा कर सम्मान हो
सुन्दर सपना देखा है हम ने
    हमारा बिहार महान हो

Writer:- मयंक कृष्ण

This entry was posted in Latest. Bookmark the permalink.

Thanks to follow this web site