ज्योतिषियों का दावा: बिहार में एनडीए की सरकार बन सकती है।

nda

5 ज्योतिषियों का दावा: बिहार में मोदी रहेंगे आगे, बिगड़ सकता है नीतीश-लालू का खेल

काशी में अखिल भारतीय विद्धत परिषद के जनरल सेक्रेटरी और ज्योतिषाचार्य डाॅ. कामेश्वर उपाध्याय के मुताबिक, पीएम मोदी और जीतन राम मांझी का राजयोग मिलकर एनडीए की सरकार बनाने में अहम रोल निभा सकता है।
उज्जैन में विक्रम यूनिवर्सिटी के ज्योतिर्विज्ञान स्कूल के आचार्य डॉ. सर्वेश्वर शर्मा के मुताबिक, बिहार में इस समय सत्ता परिवर्तन के योग बन रहे हैं।
जयपुर के पंचांगकर्ता और ज्योतिषाचार्य पंडित दामादोर प्रसाद के मुताबिक बिहार में एनडीए की सरकार बनती दिख रही है।

उज्जैन के पंचांगकर्ता और ज्योतिषाचार्य पं. श्यामनारायण व्यास के मुताबिक, बिहार में एनडीए की सरकार बनने के 80% योग हैं।
उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के मुताबिक लालू और नीतीश दोनों की ही कुंडली में फिलहाल किसी बड़ी कामयाबी के योग नहीं हैं।

Source: Bhaskar.com

http://www.bhaskar.com/news-ht/SPL-BIHEL-NEWS-astrological-and-astrologer-prediction-of-bihar-assembly-election-2015-5161172-PHO.html?seq=1

This entry was posted in Latest. Bookmark the permalink.

Thanks to follow this web site