जदयू पांच राज्यों में बनाएगा महागठबंधन

jdu4

बिहार में महागठबंधन का प्रयोग सफल रहने से उत्साहित जदयू पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, असम और पंजाब समेत देश के पांच राज्यों में महागठबंधन बनाने की पहल करेगा। इन राज्यों में आने वाले वर्षों में विधानसभा चुनाव होने हैं। जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को इसके लिए अधिकृत कर दिया है। इसके अलावा कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी का चुनाव चिह्न बदलने के लिए केन्द्रीय नेतृत्व को अधिकृत कर दिया गया है।

रविवार को दिल्ली में शुरू हुई पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव पारित किए गए। राजनीतिक प्रस्ताव जदयू के राज्यसभा सांसद और प्रवक्ता केसी त्यागी ने पेश किया, जिसका समर्थन बिहार प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने किया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की भारी जीत के लिए सम्मानित किया गया। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव, राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह, सांसद, बिहार सरकार के सभी मंत्री और कार्यकारिणी के अन्य सदस्य शामिल हुए।

बैठक में जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में निर्णय लिया कि शीर्ष नेतृत्व बिहार की तरह ही उन पांच राज्यों में भी गैरभाजपा दलों का महागठबंधन बनाए जहां विधानसभा के चुनाव होने हैं। साथ ही उन राज्यों में चुनाव लड़ने की क्या रणनीति होगी, इस पर भी चर्चा हुई।

Source: liveHindustan.com

This entry was posted in Latest. Bookmark the permalink.

Thanks to follow this web site