बिहार के कई शहरों में शाहरुख के DILWALE का विरोध, पोस्टर जलाए

dilwale

देशभर के सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स में शाहरुख खान की फिल्म दिलवाले और दीपिका रणवीर की फिल्म बाजीराव मस्तानी रिलीज हुई। वैसे तो बाजीराव मस्तानी को ज्यादा तारीफ मिल रही है लेकिन शाहरुख की दिलवाले को विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है। पूरे बिहार के लगभग हर शहरों में दिलवाले का विरोध किया जा रहा है।

प्रदर्शनकारियों ने राजधानी पटना से सटे बिक्रम में फिल्म का प्रदर्शन रोकवा दिया। यहां ममता चित्र मंदिर में आज से दिलवाले फिल्म का प्रदर्शन शुरू होना था। फिल्म का शो शुरू होने से पहले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सिनेमा हॉल के बाहर जमा हो गये और प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। नतीजतन सिनेमा बंद करना पड़ा।

इधर राजधानी पटना में भी हिन्द परशुराम सेना के कार्यकर्ताओं ने रिजेन्ट सिनेमा हॉल के बाहर प्रदर्शन किया और फिल्म दिलवाले का प्रदर्शन बंद करने की मांग की।

Source: LiveHindustan.com

 

This entry was posted in Latest. Bookmark the permalink.

Thanks to follow this web site