अपराधियों का बढ़ा खौफ, सीतामढ़ी में डॉक्टर के घर पर हमला

doctor

रंगदारी की रकम नहीं देने पर बेखौफ अपराधियों ने सीतामढ़ी चर्चित सर्जन डॉक्टर पी पी लोहिया के घर पर गोलीबारी कर पुलिस को खुली चुनौती दी है। ताबड़तोड़ फायरिंग से किसी के घायल होने की सूचना तो नहीं है, लेकिन परिवार सहम गया है। अपराधियों की गोलीबारी से बेड रुम की खिड़कियों के कांच टूट गए। फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।

डा. लोहिया सीतामढ़ी के जाने-माने सर्जन हैं। घटना सुबह साढ़े पांच बजे की बताई जा रही है । डॉ लोहिया अपने व्यक्तिगत कार्य से बाहर गए हुए थे। सुबह में घर पर हुई फायरिंग की सूचना पत्‍नी श्रीमती पुष्‍पा लोहिया ने टेलीफोन पर डॉक्टर लोहिया को दी। तब वे वापस सीतामढ़ी आए । श्रीमती पुष्‍पा लोहिया समाजसेवी हैं और लायंस से जुड़ी हैं।

गोलीबारी के पीछे भी रंगदारी बताया जा रहा है। डा. लोहिया ने कहा कि कुछ समय से रंगदारी के लिए धमकी मिल रही है। रंगदारी किसने मांगी और गोली किस गिरोह ने चलाया, फिलहाल इसका खुलासा नहीं हुआ है।

लेकिन इतना माना जाना चाहिए कि पुलिस के भरोसे ही डा. लोहिया ने अब तक अपराधियों का फरमान ठुकराया है। पर आज तड़के छह गोलियां दाग अपराधी ने समझा दिया कि वे पुलिस से डरे नहीं हैं।

अब खौफ बढ़ाकर अपराधी डॉक्टर पर रंगदारी के लिए दबाव बनायेंगे। क्योंकि डॉ लोहिया का पुलिस से भरोसा कम हुआ है। आज सुबह की गोलीबारी में भी दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आये अपराधी बताये जा रहे हैं । इन अपराधियों की वजह से डा. लोहिया ही नहीं सीतामढ़ी में दूसरे भी डर जायेंगे।

Source: Bhaskar.com

This entry was posted in Latest. Bookmark the permalink.

Thanks to follow this web site