इस IPS से खौफ खाते हैं अपराधी, आधी से ज्यादा सैलरी करते हैं डोनेट

shiv

पटना. आईपीएस अफसर शिवदीप लांडे को दरभंगा इंजीनियर्स मर्डर केस के जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वे क्रिमिनल्स के अगेंस्ट कार्रवाई को लेकर चर्चा में रहते हैं। उनके नेतृत्व में एसटीएफ गठित होने के बाद अबतक छह आरोपी अरेस्ट हुए हैं। यह भी बता दें कि लांडे अपनी सैलरी का आधा से ज्यादा हिस्सा डोनेट कर देते हैं।

हाल ही में रंगदारी के लिए दरभंगा में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के दो इंजीनियरों की हत्या कर दी गई। संतोष झा गैंग पर हत्या का आरोप है। इस केस के लिए सीएम नीतीश कुमार ने शिवदीप के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम बनाई है।

2006 बैच के ऑफिसर हैं शिवदीप
महाराष्ट्र अकोला के मूल निवासी शिवदीप वामन लांडे बेहद पॉपुलर हैं। उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से बीई किया है। 2006 में उन्होंने इंजीनियरिंग छोड़कर सिविल सर्विसेज का एग्जाम क्वालिफाई कर पुलिस सेवा ज्वाइन किया। फिलहाल रोहतास के सिटी एसपी का चार्ज उनके पास है। इससे पहले वे पटना, अररिया, पूर्णियां और जमालपुर के एसपी रह चुके हैं। इस दौरान आपराधिक मामलों में अपने तरह की कार्रवाई के लिए काफी चर्चित भी रहे।

Source: Bhaskar.com

This entry was posted in Latest. Bookmark the permalink.

Thanks to follow this web site