पटना से फिरौती के लिए इंजीनियरिंग छात्र अगवा

kidnap

राजधानी से फिरौती के लिए इंजीनियरिंग के छात्र शाहिद अली (19 वर्ष) का अपहरण अपराधियों ने कर दिया है। वह बिहटा स्थित नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनएसआईटी) में प्रथम वर्ष इंजीनियरिंग का छात्र है। बीते 26 दिसंबर से छात्र लापता है। उसी दिन छात्र के पिता नईम हसन के मोबाइल पर अपराधियों ने उसका अपहरण कर लेने की सूचना एसएमएस कर दी। इसके बाद पांच लाख रुपए की फिरौती मांगी गई। अपराधियों ने छात्र के मोबाइल से ही उसके पिता को एसएमएस किया।

शहिद के पिता दुबई में रहकर एक निजी कंपनी में काम करते हैं, जबकि मूल रूप से गोपालगंज जिले का रहने वाला छात्र अपनी मां के साथ बहादुर पुर की न्यू अजीमाबाद कॉलोनी में किराए के मकान में रहता है। फिरौती की रकम मांगे जाने के बाद से ही छात्र के परिजनों और पुलिस की नींद उड़ी हुई है। शाहिद की मां के बयान पर उसके अपहरण की एफआईआरबहादुरपुर थाने में दर्ज की गई। अब तक पुलिस को छात्र का सुराग हाथ नहीं लग सका है।

सूत्र बताते हैं कि एसएसपी के नेतृत्व में इस घटना की जांच कर रही पुलिस टीम अपराधियों के काफी करीब पहुंच चुकी है। बुधवार को इस पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा। शाहिद के करीबियों का भी इस पूरी साजिश में हाथ हो सकता है।

Source: LiveHindustan

This entry was posted in Latest. Bookmark the permalink.

Thanks to follow this web site