लॉ एंड ऑर्डर को लेकर गठबंधन में गांठ, राजद- जदयू आमने सामने

Nitish-Lalu

पटना: बढ़ते अपराध पर लालू के बयान को लेकर राजनीतिक तापमान बढ़ गया है। जदयू और राजद आमने सामने हो गए हैं। दोनों को एक दूसरे की सलाह नागवारा लगने लगा है। राजनीतिक हल्कों में यह कयास लगायी जाने लगी है कि गठबंधन में गांठ पड़ने लगी है।

बताते चलें कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने बिहार में बढ़ते अपराध पर सीएम नीतीश कुमार को नसीहत देते हुए कहा था कि प्रदेश कानून का राज स्थापित करें और जिलों में तैनात ढीले ढाले अधिकारी को हटावें। इसपर जदयू ने पलटवार करते हुए कहा कि नीतीश कुमार को किसी को भी कानून का राज स्थापित करने की नसीहत देने की जरूरत नहीं है।
जदयू के बयान पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद के बाद अब पार्टी के एक अन्य दिग्गज नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने भी सीएम नीतीश को घेरा है। रघुवंश ने कहा है कि बिहार में अपराध बढ़ रहा है और राजद अध्यक्ष ने सीएम नीतीश को ठीक सुझाव दिया है।

सिंह ने कहा कि जदयू के लोगों को केवल जयकार सुनने की आदत हो गई है, सरकार में हैं तो जवाब देना ही होगा. राजद नेता ने व्यंग भरे लहजे में कहा कि सीएम नीतीश स्टेयरिंग पर हैं राजद तो पिछली सीट पर बैठी है, ऐसे में गाड़ी को सही दिशा देने की जिम्मेवारी नीतीश की ही है।

राजद नेता रघुवंश सिंह के हमले पर जदयू के पूर्व मंत्री श्याम रजक ने सीएम नीतीश के बचाव करते हुए कहा कि सीएम नीतीश के एजेंडे में केवल सुशासन है, नीतीश कुमार ने ही बिहार के काले अध्याय को खत्म किया है।

Source: Bhaskar.com

This entry was posted in Latest. Bookmark the permalink.

Thanks to follow this web site