शेखपुरा की उड़नपरी सुगंधा बनी सैफ खेल में भारतीय टीम का हिस्सा

sugandha

खुदी को कर बुलंद इतना कि खुदा वंदे से पूछे बता तेरी रजा क्या है… किसी शायर की यह पंक्ति शेखपुरा जिले के बरबीघा की उड़नपरी (धाविका) सुगंधा पर अक्षरश: लागू होती है। सुगंधा के हौसलों की उड़ान का ही प्रतिफल है कि छोटे से गांव की यह बेटी आज भारतीय धाविका टीम में शामिल है।

बरबीघा के बबनबिगहा गांव की सुगंधा फिलहाल पश्चिम बंगाल की ओर से खेलती है।  सैफ खेल में सुगंधा को भारतीय एथेलेटिक्स टीम में शामिल किया गया है, जो 1500 मीटर की रेस में हिस्सा लेगी। सुगंधा के स्थानीय कोच व खेल शिक्षक प्रमोद चौधरी ने बताया कि 20 से 25 फरवरी तक इंडोनेशिया में एशियाई इंडोर चैम्पियनशिप का आयोजन किया जा रहा है।

सुगंधा को इस प्रतियोगिता के लिए भी भारतीय एथेलेटिक्स टीम में चयन किया गया है। सुगंधा पिछले साल भी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बंगाल को दो स्वर्ण पदक दिला चुकी है।

सुगंधा अबतक राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में 50 से अधिक पदक अपनी झोली में डाल चुकी है। सुगंधा की इस अद्भुत सफलता पर पूरा जिला गौरवांवित है।

Source: LiveHindustan

This entry was posted in Latest. Bookmark the permalink.

Thanks to follow this web site