जेटली आएं मैदान में, दरभंगा से निर्दलीय लड़ूंगाः कीर्ति

Kirti

दरभंगा से भाजपा सांसद कीर्ति आजाद ने शनिवार को पार्टी से निलंबन पर अपनी भड़ास निकाली। उन्होंने पार्टी और अरुण जेटली को सीधी चुनौती दे डाली। कहा, पार्टी अगर उन्हें निष्कासित करती है तो वे दरभंगा से निर्दलीय लड़ेंगे और अरुण जेटली को भी यहां से चुनाव लड़ने के लिए आमंत्रित करेंगे।

आजाद ने शनिवार को कहा कि उनकी लड़ाई किसी व्यक्ति विशेष या किसी संस्था से नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार के खिलाफ है। पिछले नौ सालों से डीडीसीए में भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ रहा हूं। आगे भी लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा-पार्टी ने गलतफहमी में उन्हें निलंबित किया है। आखिर कसूर क्या हैं? मुझे पार्टी से जो पत्र मिला, उसमें कहीं डीडीसीए का जिक्र नहीं हैं।

इधर, जिला भाजपा के आठ नेताओं का पार्टी से निलंबन को उन्होंने गलत करार दिया। उन्होंने अपने कांग्रेस के साथ संपर्क होने तथा उसमें शामिल होने की चर्चा को खारिज किया और कहा कि यह भाजपा के भीतर के कुछ नेताओं द्वारा फैलायी गयी अफवाह है।

Source: LiveHindustan

This entry was posted in Latest. Bookmark the permalink.

Thanks to follow this web site