महिला डॉक्टर से अपराधियों ने मांगी 5 लाख की रंगदारी, डर से गई गुड़गांव

doctor_1453192675.jpg

पटना. पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के भद्रघाट में नर्सिंग होम चलाने वाली महिला डॉक्टर से अपराधियों ने पांच लाख रुपए की रंगदारी की मांग की है। अपराधियों ने धमकी दी है कि अगर पैसा नहीं मिला तो प्रैक्टिस नहीं करने देंगे। केस दर्ज कराने के बाद महिला डॉक्टर डर के मारे गुड़गांव चली गई है।

पीड़ित महिला डॉक्टर और उसके पति डॉ. राजकिशोर प्रसाद ने स्थानीय आलमगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। केस दर्ज होने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है। 26 दिसंबर को सावंत सिंह नामक का एक व्यक्ति डॉक्टर के नर्सिंग होम में आया और पांच लाख रुपए रंगदारी की मांग की थी। 9 जनवरी को भी महिला डॉक्टर को एक पत्र मिला था, जिसमें पांच लाख रुपए लेकर बेऊर मोड़ पर आने की बात लिखी गई थी।

Source:bhaskar.com

This entry was posted in Latest. Bookmark the permalink.

Thanks to follow this web site