चलती ट्रेन में छेड़खानी के मामले में गिरफ्तार हो सकते हैं जदयू विधायक सरफराज

cctv_1453452353.jpg

पटना. डिब्रूगढ़-दिल्ली राजधानी (12423) एक्सप्रेस की ए-4 बोगी में रेल यात्री इंद्रपाल सिंह बेदी और उनकी पत्नी के साथ अभद्र व्यवहार, छेड़खानी, धक्कामुक्की करने के मामले में जोकीहाट के जदयू विधायक सरफराज आलम की गिरफ्तारी तय मानी जा रही है।


जदयू विधायक पर करेगी कार्रवाई
– जदयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि पार्टी इस मामले की जांच करेगी।
– हमलोग सीसीटीवी फुटेज देखेंगे। अगर विधायक सरफराज दोषी पाए जाते हैं तो उनपर कार्रवाई की जाएगी।

सीसीटीवी फुटेज में दिखे विधायक
– कटिहार से लेकर पटना जंक्शन तक हुई जांच में पता चला है कि विधायक 17 जनवरी की रात इस ट्रेन की ए-4 बोगी में अंगरक्षकों के साथ थे।
– पटना जंक्शन पर लगे सीसीटीवी फुटेज को जब जीआरपी थानेदार प्रमोद कुमार ने खंगाला तो पता चला है कि ट्रेन लगभग साढ़े दस बजे पटना जंक्शन आई थी।
– रात 10 बजकर 43 मिनट 45 सेकंड के फुटेज में जीआरपी थाने से ठीक पहले एफओबी से बाहर निकलते हुए दिखाई देने वाला व्यक्ति नेता है। उसके आगे दो बॉडी गार्ड चल रहे हैं।
– मामले की गंभीरता को देखते हुए रेल पुलिस ने पटना जीआरपी में दर्ज प्राथमिकी 9/ 16 की कॉपी विधानसभा अध्यक्ष को भी भेज दी है।

मोबाइल लोकेशन से भी उनके ट्रेन में रहने का खुलासा
– बिहार डायरी में विधायक का जो नंबर अंकित है, पुलिस ने इसकी भी जांच की है।
– जांच में पता चला है कि वे 17 जनवरी को कटिहार में थे और रात में पटना पहुंचे हैं।
– उनके मोबाइल का लोकेशन रेलवे लाइन के किनारे के टावरों से निकाला गया है। उनके सड़क मार्ग से पटना आने के मोबाइल लोकेशन नहीं मिला है।

Source: Bhaskar.com

This entry was posted in Latest. Bookmark the permalink.

Thanks to follow this web site