रेप का विरोध करने पर दलित महिला पर फेंका तेजाब, हाथ-पैर बांधकर की पिटाई

dalit

भागलपुर: बिहार में रेप का विरोध करने पर एक दलित महिला के ऊपर तेज़ाब फेंकने का मामला सामने आया है। महिला के मुताबिक, आरोपियों ने हाथ-पैर बांधकर उसकी पिटाई भी की। फिलहाल, विक्टिम को इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। आरोपियों के खिलाफ केस फ़ाइल कर लिया गया है।

मामला कहलगांव सब-डिवीजन (भागलपुर) के परशुरामचक गांव का है। महिला ने बताया कि गुरुवार को आरोपी सुबोध उसके घर पहुंचा और उसके साथ ज्यादती करने लगा। विरोध करने पर उसके ऊपर तेजाब डाल दिया। कुछ देर बाद अन्य आरोपी भी महिला के घर पहुंच गए और विक्टिम को खींचकर अपने घर ले आए। यहां उसे को बांधकर पीटा गया। विक्टिम के मुताबिक, उसने किसी तरह उसकी जान बची।

आरोपियों के चंगुल से भागने के बाद विक्टिम एसएसपी विवेक कुमार के ऑफिस पहुंची और घटना की पूरी जानकारी दी। इसके बाद एसएसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अंतीचक थाना को ऑर्डर दे दिया है। उन्होंने विक्टिम को मुआवजा भी दिलाने की भी बात कही।

Source: Bhaskar.com

This entry was posted in Latest. Bookmark the permalink.

Thanks to follow this web site