आज रखी जाएगी बिहार पहली सिक्स लेन ब्रिज की आधारशिला

pool2_1454189469

पटना: कच्ची दरगार से बिदुपुर के बीच गंगा नदी पर बनने वाले 6 लेन ब्रिज का रविवार को सीएम नीतीश कुमार कार्यारंभ करेंगे। इस दौरान राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी भाग लेंगे। राघोपुर प्रखंड के मोहनपुर रेफरल अस्पताल परिसर में समारोह का आयोजन होगा।

लागत– 5000 करोड़ रुपए
लंबाई– 22.76 किलोमीटर

फायदा क्या
दक्षिण बिहार से सीधे जुड़ जाएगा उत्तर बिहार। लोगों का समय बचेगा।

बिहार का पहला सिक्स लेन
यह पुल बिहार का पहला सिक्स लेन पुल होगा। पुल निर्माण का समय साढ़े चार साल तय किया गया है। बिहार रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा पुल का निर्माण कराया जाना है। कच्ची दरगार से बिदुपुर तक पुल बनाने के लिए रविवार को काम शुरू हो जाएगा। पुल बनने के बाद सरमसपुर का नजारा ऐसा होगा, जैसा आप फोटो में देख रहे हैं। पुल निर्माण का समय साढ़े चार साल तय किया गया है। बिहार रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा पुल का निर्माण कराया जाना है।

Source: Bhaskar.com

This entry was posted in Latest. Bookmark the permalink.

Thanks to follow this web site