दलित छात्रों की सरकार ने ली खबर, स्कॉलरशिप की राशि रिलीज करने का दिया आदेश

vlcsnap-2016-02-03-14h55m15s293.jpg

भुवनेश्वर के राजधानी कॉलेज में इंजीनियरिंग कर रहे 63 छात्रों में से अब भी 30 छात्रों की छात्रवृति का भुगतान नहीं हुआ है. न्यूज 18 / ईटीवी पर खबर चलने के बाद राज्य सरकार ने आनन फानन में 30 छात्रों की छात्रवृति जारी करने का फैसला लिया है लेकिन जांच का हवाला देकर 33 छात्रों की छात्रवृति को अभी भी लटका दिया है.


एससीएसटी मंत्री संतोष कुमार निराला ने कहा कि विधानसभा चुनाव और जांच के चलते इन छात्रों की छात्रवृति के भुगतान में देरी हुयी है. मंत्री ने कहा कि हमने कॉलेज प्रशासन से बात की है और कहा गया है कि उन छात्रों को कॉलेज से बाहर नहीं किया जाय.

कॉलेज प्रशासन ने साफ कर दिया है कि इन छात्रों की छात्रवृति के कारण कॉलेज से बाहर नहीं किया जायेगा. मंत्री ने इसके अलावा दलित छात्रो से अपील करते हए कहा कि अपनी समस्याएं हमसे मिलकर बतायें. मंत्री संतोष निराला ने कहा कि 63 छात्र में से 30 का छात्रवृति बुधवार को रिलीज कर दिया जायेगा.

Source: Hindi.pradesh

This entry was posted in Latest. Bookmark the permalink.

Thanks to follow this web site