वेल्डर के बेटे को मिला 1.02 करोड़ सालाना का पैकेज!

Untitled-1-06-02-2016-1454734002_storyimage.jpg

आईआईटी खड़गपुर के अंतिम वर्ष के छात्र को अमेरिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने 1.02 करोड़ रुपये की शुरुआती पैकेज पर नौकरी दी है। 21 वर्षीय वात्सल्य सिंह चौहान के पिता बिहार के खगड़िया में एक वेल्डिंग की दुकान चलाते हैं।

आईआईटी खड़गपुर के निदेशक पार्थ प्रतिम चक्रवर्ती ने गुरुवार को अपने फेसबुक पेज पर वात्सल्य को बधाई दी। वात्सल्य का कहना है कि उसने 2009 में एक कोचिंग सेंटर में अपने खराब रिजल्ट को सुधारते हुए आईआईटी प्रवेश परीक्षा में 382 रैंक प्राप्त किया था।

उसने कहा, मुङो माइक्रोसॉफ्ट की ओर से 1.02 करोड़ रुपये का वार्षिक पैकेज मिला है और मैं इस वर्ष अक्तूबर से ज्वाइन करूंगा।

वात्सल्य के पिता चंद्र कांत सिंह चौहान का कहना है कि वह अपने बेटे की सफलता से बहुत खुश हैं और चाहते हैं कि बेटा देश को मान दिलाए। उन्होंने कहा, मेरी 20 साल की तपस्या का फल मिला है और मेरा सपना सच हुआ है।

Source: Livehindustan.com

This entry was posted in Latest. Bookmark the permalink.

Thanks to follow this web site