भोजपुरी एलबम के गानों को लेकर विवाद, महिलाओं का प्रदर्शन

protest-07-02-2016-1454834709_storyimage.jpg

Motihari:हाल ही में लांच हुए भोजपुरी एलबम ‘मास्टवा दूध पीयता’ के अश्लील गानों के खिलाफ रक्सौल की महिलाओं ने हल्ला बोल दिया है।

एलबम पर बैन लगाने व गायक संदीप पुजारी की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर महिला समाज के बैनर तले रविवार को महिलाओं ने शहर की सड़कों पर जुलूस निकाला।वहीं जमकर नारेबाजी की। आक्रोशित महिलाएं ‘संदीप पुजारी शर्म करो’ ‘अश्लीलता फ़ैलाने वाले हाय हाय’ आदि नारे लगा रही थीं।

उल्लेखनीय है कि आदापुर के बसरी गांव के निवासी भोजपुरी गायक संदीप पुजारी ने हाल ही में अपना एलबम’मास्टवा दूध पीयता,लांच किया है।बिहार महिला समाज की जिला संयोजक अनिला तिवारी ने बताया कि एलबम के गाने हद अश्लील और शर्मसार करने वाले हैं।यह महिलाओं का अपमान ।महिलाओं का एक प्रतिनिधि मंडल अनुमंडलाधिकारी से भी मिला। वहीं अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन भी अनुमंडलाधिकारी को दिया।

Source: Livehindustan

This entry was posted in Latest. Bookmark the permalink.

Thanks to follow this web site