कैबिनेट ने पटना में मेट्रो रेल चलाने की दी मंजूरी

delhimetro_1455023768.jpg

पटना. राजधानीवासियों का मेट्रो रेल का सपना जल्द पूरा होने वाला है। नीतीश कैबिनेट ने पटना मेट्रो रेल परियोजना को मंजूरी दे दी है। बैठक के दौरान कुल 51 एजेंडों पर मुहर लगायी है।

पटना मेट्रो परियोजना को हरी झंडी
बैठक में पटना मेट्रो पर भी चर्चा हुई और राइट्स द्वारा तैयार किए गये डीपीआर को हरी झंडी दे दी गयी। कैबिनेट की बैठक में ये तय किया गया कि इस परियोजना पर कुल 16960 करोड़ खर्च होंगे। प्रस्‍ताव के अनुसार पटना मे मेट्रो 2021 तक दौड़ने लगेगी। शहर में इसके कुल 27 स्‍टेशन होंगे। अब इस प्रस्ताव को जायका और एडीबी को भेजा जाएगा।

फिलहाल कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद अब नगर विकास एवं आवास विभाग डीपीआर को केंद्र सरकार को भेजेगा ताकि इस परियोजना को अमलीजामा पहनाया जा सके।

राइट्स ने तैयार की है डीपीआर
पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट की डीपीआर को कैबिनेट की मुहर लगने के साथ ही केंद्र सरकार के पास भेजने की कवायद शुरू हो गई है। इसकी डीपीआर राइट्स ने तैयार की है। साल 2011 में शुरू इस प्रोजेक्ट के लिए राज्य सरकार ने जून, 2013 में पहली बार संकल्प जारी किया था। इसके लिए स्टडी करने की जिम्मेदारी राइट्स को दी गई थी।

पहले फेज में बनेंगे दो कॉरिडोर
राइट्स ने इसका डीपीआर ड्राफ्ट तैयार किया और इसके बाद निवेशकों का सम्मेलन भी करवाया गया था। अंतिम डीपीआर के मुताबिक तीन चरणों में इसका निर्माण कराने का फैसला किया गया है। पहले चरण में ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर और नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर का निर्माण कराया जाएगा।

Source: Bhaskar.com

This entry was posted in Latest. Bookmark the permalink.

Thanks to follow this web site