चलती ट्रेन से लापता भारतीय सेना का कैप्टन

deep

कटिहार: बिहार में भारतीय सेना के एक कैप्टन के ट्रेन से लापता होने का मामला सामना आया है। जम्मू में तैनात कैप्टन शिखर दीप छुट्टी पर अपने घर आए हुए थे। वापस कटिहार से दिल्ली आते समय वह बीच रास्ते में ही लापता हो गए। ऐसे में परिजनों ने बरौनी रेल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस कैप्टन की तलाश में जुटी हुई लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।

पुलिस के अनुसार, 25 वर्षीय कैप्टन शिखरदीप एक महीने की छुट्टी पर अपने घर आया था। छुट्टी बीत जाने के बाद वह 6 फरवरी को कटिहार रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए महानंदा एक्सप्रेस में सवार हुआ था।

कैप्टन शिखरदीप के पिता अनंत कुमार ने स्वयं कटिहार रेल पुलिस अधीक्षक से मिलकर इस संबंध में त्वरित कार्रवाई किए जाने की मांग की हैए जो स्वयं भी सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर पडोसी राज्य झारखंड के रांची में पदस्थापित हैं। कटिहार रेल पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र मिश्रा ने बताया कि इस मामले में धारा 363 के अन्तर्गत मामला दर्ज किया गया है। मिश्रा ने बताया कि रेलगाड़ी जब दिल्ली पहुंचीए तब कैप्टन का सामान थाए लेकिन कैप्टन अपनी सीट पर नहीं पाया गया।

मिश्रा ने बताया कि कैप्टन के मोबाइल फोन के काल डिटेल्स खंगाले जा रहे हैं। ट्रेन के टीटीई और बेडरोल कर्मी ;रेल में चादर देने वालाद्ध से भी पूछताछ की गई है। बेडरोल कर्मी के अनुसारए शिखरदीप को आखिरी बार कानपुर में देखा गया था। सेना ने भी लापता कैप्टन का पता लगाने में लोगों से मदद मांगी है।

शिखरदीप मूल रूप से पूर्णिया जिले के महेन्द्रपुर गांव के निवासी हैं और फिलहाल उनका परिवार कटिहार में रह रहा है। उनके पिता अनंत कुमार सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर पड़ोसी राज्य झारखंड के रांची में पदस्थापित हैं।

Source: Indian Railways

This entry was posted in Latest. Bookmark the permalink.

Thanks to follow this web site