एक-दूसरे के लिए बने हैं लालू-राबड़ी देवी, खास मौकों पर देते हैं लाल गुलाब

lalu1_1455042691.jpg

पटना. लालू यादव और राबड़ी देवी के बीच का प्यार जगजाहिर है। कई ऐसे मौके होते हैं जब लालू राबड़ी को रेड रोज देते हैं। एक बार तो ऐसा करते हुए वे मीडिया के कैमरे में कैद भी हुए थे। दोनों की कहानी लव स्टोरी तो नहीं है लेकिन उससे कम भी नहीं है।

इन मौके पर दोनों एक दूसरे को देते हैं गुलाब
लालू हर खुशी के मौके पर राबड़ी देवी को गुलाब का फूल देते हैं। चाहे वह उनका जन्मदिन हो या दोनों की शादी की सालगिरह। बताया जाता है कि जब राबड़ी करवा चौथ का व्रत रखतीं है, उस दौरान लालू कहीं भी हो उनका व्रत खुलवाने के लिए तय समय पर अपने घर जरूर पहुंच जाते हैं। इसी तरह छठ पूजा के दौरान भी उनका उत्साह देखते ही बनता है।

राबड़ी की सलाह के बिना नहीं करते कोई काम
बताया जाता है कि राबड़ी की सलाह बिना लालू कोई काम नहीं करते। कई बार उन्हें राबड़ी की जिद के आगे भी झुकना भी पड़ा है। बिहार की राजनीति में उनके बड़े बेटे तेज प्रताप की एंट्री भी उन्हीं के कारण हुई। लालू छोटे बेटे को राजनीति में आगे करना चाहते थे, लेकिन राबड़ी देवी ने तेज प्रताप को पहले राजनीति में उतारा।

लालू हैं राबड़ी के हीरो
लालू हीरो हैं। उनके फैन तो पूरे देश में हैं, लेकिन जब कोई उन्हें देखता है तो मुझे अच्छा नहीं लगता है। एक टीवी कार्यक्रम में राबड़ी ने ये बातें कही थीं। लालू-राबड़ी की शादी साल 1973 में हुई थी। शादी के वक्त लालू 25 के जबकि राबड़ी 14 साल की थीं। राबड़ी देवी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि शादी के तीन साल बाद गौना हुआ।

तो इसलिए लालू करते हैं राबड़ी की इज्जत
बताया जाता है कि राबड़ी के घर वाले इस शादी को तैयार नहीं थे। राबड़ी पैसे वाले घर से संबंध रखती थीं जबकि लालू के पास पैसे की तंगी थी। घर जो था वो भी झोपड़ी का। लालू की माने तो जब कभी भी तेज बरसात होती थी तो घर पानी से भर जाया करता था। लेकिन राबड़ी को इसका कभी मलाल नहीं हुआ। लालू राबड़ी के इस व्यवहार के कारण उनकी इज्जत करते हैं।

Source: Bhaskar.com

This entry was posted in Latest. Bookmark the permalink.

Thanks to follow this web site