बिहारः BJP के स्टेट वाइस प्रेसिडेंट को मारी गोली, हफ्तेभर में NDA के 3 नेताओं का मर्डर

visheshwar-ojha_1455.jpg

पटना. बीजेपी के स्टेट वाइस प्रेसिडेंट विशेश्वर ओझा की शुक्रवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। ओझा पर कुछ लोगों ने भोजपुर जिले के सोनवर्षा इलाके में हमला किया। 2015 विधानसभा चुनाव में शाहपुर से चुनाव भी लड़ा था।

ओझा ने कहा था- हो सकती है मेरी हत्या…
– ओझा ने 9 अगस्त 2015 को कहा था, ”राजनीति में मेरे दुश्मन मेरी हत्या की साजिश रच रहे हैं।”
– ”ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड की जांच के सिलसिले में मोबाइल सर्विलांस के जरिए पता चला कि एक दबंग राजनेता ने मेरी हत्या के लिए 5 लाख रुपए की सुपारी दी थी।”
– उस वक्त भोजपुर पुलिस सुपरिटेंडेंट के आदेश पर शाहपुर थाना में केस दर्ज किया गया था।

एक हफ्ते में एनडीए के तीन नेताओं की हत्या
– 6 फरवरी को एलजेपी लीडर बृजनाथी सिंह की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
– 11 फरवरी को छपरा में बीजेपी के लोकल नेता केदार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

बीजेपी ने कहा- नीतीश नाटक बंद करें
बीजेपी स्टेट प्रेसिडेंट मंगल पांडेय ने कहा कि नीतीश अपना नाटक बंद करें।
– वीडियो क्रॉन्फेंसिंग कर लॉ एंड ऑर्डर का रिव्यू करते हैं और पूरे राज्य में क्राइम बढ़ रहा है।
– बीजेपी सरकार को 72 घंटे का वक्त देती है। अगर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो हम सड़क पर उतरेंगे।
– लोजपा नेता चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में हालात काफी खराब हो गए हैं। ओझा भाजपा के सीनियर लीडर थे। लगातार नेताओं की हत्या हो रही है। यह हाल लालू के शासन में भी था।

Source: Bhaskar.com

This entry was posted in Latest. Bookmark the permalink.

Thanks to follow this web site