हरलाखी विस उपचुनाव: महागठबंधन की हार, एनडीए की धमाकेदार जीत

abc

बिहार के मधुबनी जिले के हरलाखी विधानसभा उपचुनाव में एनडीए को सफलता मिली है। इस सीट पर फिर महागठबंधन की हार हो गई है। रालोसपा के सुधांशु शेखर ने कांग्रेस के मो. शब्बीर को 16650 मतों से पराजित किया। सीपीआई प्रत्याशी रामनरेश पाण्डेय तीसरे नम्बर पर रहे। रालोसपा को 62634, कांग्रेस को 43784 और सीपीआई को 19835 मत मिले। चुनाव के मैदान में नौ प्रत्याशी थे।

मतगणना स्थल पर सुबह से ही भारी भीड़ थी। सुरक्षा के कड़े प्रबंध थे। काउंटिंग शुरू होते ही पहले राउंड की गिनती से ही जो बढ़त बनाना शुरू किया सो अंत तक जारी रहा। लोगों में में नतीजे को लेकर भारी उत्साह था। हर राउंड की जानकारी लेने को लोग आतुर थे।

win

उधर, रालोसपा प्रत्याशी के गांव उत्तरा में लोगों में काफी उत्साह था। प्रत्याशी के घर पर लोग जमे रहे। महिलाओं की संख्या बड़ी थी और एक-एक पल की जानकारी ले रहे थे। नौ राउंड की गिनती के बाद मिले 9785 के लीड के बाद आश्वस्त हो गए की रालोसपा की जीत तय है। कांग्रेस के लिए इतना मेक अप करना आसान नहीं है।

हालांकि चुनाव की घोषणा के शुरुआती दौर में लोगों को ऐसा लग रहा था की कांग्रेस प्रत्याशी की जीत निश्चित है। उसका तर्क यह था कि पिछले चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी शब्बीर की हार मात्र करीब 3800 मतों से हुई थी। जबकि आरजेडी के विद्रोही राम आशीष यादव ने 22000 से अधिक वोट काटे थे। इस बार वो भी कांग्रेस प्रत्याशी के साथ प्रचार में घूम रहे थे। लेकिन सारा गणित धरा-का-धरा रह गया था।

Source: LiveHindustan

This entry was posted in Latest. Bookmark the permalink.

Thanks to follow this web site