11 साल की उम्र में खोई आंखों की रोशनी, बने टीचर, अब लेक्चरर की तैयारी

tea_1455228081.jpg

गया. पंकज ने 11-12 साल की उम्र तक दुनिया को देखा। फिर एक दुर्घटना में आंखों की रोशनी चली गई। हताश होकर पिता जी ने कहा कि बेटा अब घर पर ही रहो। पर तमाम परेशानियों को झेलने हुए पंकज ने पटना यूनिवर्सिटी से बीएड व एमएड और इग्नू से पीजी तक पढ़ाई पूरी की। आज वे शहर के प्लस टू उच्च विद्यालय (नवस्थापित) में सामाजिक विज्ञान के शिक्षक हैं।

स्टूडेंट्स के फेवरेट हैं पंकज
स्टूडेंट्स के ये चहेते शिक्षक हैं। इसकी क्लास कोई मिस करना नहीं चाहता है। इस विषय के अलावा ये संगीत शिक्षक की कमी भी पूरी कर रहे हैं। 2004 से 2009 तक ऑल डिसेबल एवं सोशल डेवलपमेंट एसोसिएशन के स्टेट प्रेसीडेंट भी रहे। पंकज ने सरकारी नौकरी में नेत्रहीनों को एक फीसदी आरक्षण दिलाने में काफी भूमिका निभाई।

नौंवीं कक्षा में थे तब चली गई थी आंखों की रोशनी
नवादा जिले के पकरीबरावां प्रखंड के बिहटा गांव का रहने वाला पंकज उस समय नौवीं कक्षा का छात्र था। बिजली कटी हुई थी। वह पंपिंग सेट का गैलनसुत्ता ठीक कर रहा था। अचानक बिजली आ गई और मशीन चलने लगी। दोनों आंखों में गैलनसुत्ता का झटका लग गया। इस दुर्घटना में इसके दोनों आंखों का रेटीना खराब हो गया और उसकी दुनिया में हमेशा के लिए अंधेरा छा गया। पटना में रहने वाले इनके मौसा ने पटना के ब्लाइंड स्कूल में एडमिशन करा दिया। वहीं के छात्रावास में रहकर इसने 1996 में मैट्रिक परीक्षा पास की।

चार साल तक स्टोव पर खुद बनाया खाना
1997 में पंकज का दाखिला बीएन कॉलेज पटना में हुआ। शालीग्राम छात्रावास में इनको कमरा मिला। एक कमरे में चार नेत्रहीन छात्र रहने लगे। मेस बंद हो जाने के बाद चार साल तक खुद स्टोव पर खाना बनाकर खाया। घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, जिसके चलते ट्यूशन पढ़ाना मजबूरी हो गई।

2009 में बने शिक्षक, अब लेक्चरर बनने की कर रहे हैं तैयारी
पटना विवि में लुई ब्रेल जयंती के मौके पर सीएम नीतीश कुमार का कार्यक्रम हुआ ,जिसका संचालन पंकज ने ही किया। 2009 में इन्हें शिक्षक की नौकरी मिली। इनकी पोस्टिंग प्लस टू उच्च विद्यालय (नवस्थापित) में हुई। अभी ये लेक्चरर बनने की तैयारी कर रहे हैं।

यहां के प्रभारी प्राचार्य बताते हैं कि पंकज सर स्कूल में हाेने वाले सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मंच का संचालन करते हैं। ये अच्छे गायक और हारमोनियम वादक भी हैं। पंकज बताते हैं कि ईश्वर की लीला देखिए, मेरे बड़े भाई की भी दुर्घटना में आंखों की रोशनी चली गई थी।

Source: Bhaskar.com

This entry was posted in Latest. Bookmark the permalink.

Thanks to follow this web site