BJP सांसद ने गंदी नाली को देख उठाई कुदाल, खुद कर दी सफाई

mp_1456206902

पटना: भाजपा सांसद अश्विनी चौबे चर्चा में हैं। सोमवार को गांव के नाली से बहते गंदे पानी देख सांसद न नाराज हुए और न किसी को कोई सीख दी, बल्कि वे स्वयं कुदाल लेकर नाली की सफाई करने लगे। सांसद को ऐसा करते देख गांव के लोग भी सफाई अभियान में लग गए हैं।

गंदा पानी देख, सांसद ने स्वयं की सफाई
– भाजपा सांसद अश्विनी चौबे अपने क्षेत्र में ‘सांसद आपके द्वार’ नामक कार्यक्रम चलाते हैं।
– ‘सांसद आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत बक्सर के बलिया पंचायत के कोरी गांव पहुंचे थे।
– वे यहां लोगों से मिलकर उनकी समस्या सुन रहे थे।
– इसी बीच उनकी नजर गांव की नली से बहते गंदे पानी पर परी।
– वे ग्रामीणों से कुदाल लेकर स्वयं सफाई करना प्रारंभ कर दी।
– सांसद को नली साफ करते देख ग्रामीण भी सफाई अभियान में लग गए।

अश्विनी चौबे को फायर ब्रांड नेता के रुप में जाना जाता है
-अश्विनी चौबे बिहार के बक्सर से सांसद हैं।
– वे बिहार में एनडीए सरकार के दौरान मंत्री भी रह चुके हैं।
– बिहार बीजेपी के फायर ब्रांड नेता के तौर पर अश्विनी चौबे को जाना जाता है।
-‘आपका सांसद आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत विभिन्न गांवों का दौरा करते हैं।
– इन दिनों अपने क्षेत्र में सक्रिय रहते हैं।

Source: Dainik Bhaskar

This entry was posted in Latest. Bookmark the permalink.

Thanks to follow this web site