इंटर परीक्षा: नकल करने वाले 485 छात्र निष्कासित, चुरा लिया CCTV कैमरा

cheking1_1456320604.jpg

पटना.बिहार बोर्ड के इंटर की परीक्षा बुधवार से शुरू हो गई है, जिसमें 11,57,950 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा के लिए 1109 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में हो रही है। परीक्षा के पहले दिन नकल करने वाले 485 छात्र निष्कासित किए गए हैं।

नकल में न हो परेशानी इसलिए चुरा लिया CCTV कैमरा
– वैशाली जिले के बिदुपुर थाना के धरमपुर हाईस्कूल के परीक्षा केन्द्र में चोरी करने में परेशानी न हो इसलिए किसी ने CCTV कैमरा ही चुरा लिया।
– कैमरे की चोरी को लेकर केन्द्राधीक्षक और पुलिस एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं।
– थानाध्यक्ष ललन चौधरी का कहना है कि केन्द्राधीक्षक की लापरवाही के कारण कैमरे की चोरी हुई है।
– कैमरे की चोरी के लिए केन्द्राधीक्षक छठीलाल यादव ने पुलिस को दोषी ठहराया है।

दो पालियों में हो रही है परीक्षा
– परीक्षा दो पालियों में हो रही है। पहली पाली सुबह 9.45 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 1.45 बजे से शाम 5 बजे तक हो रही है।
– दोनों पालियों में परीक्षार्थियों को ‘कूल ऑफ’ के लिए 15 मिनट का समय दिया गया है।
– पहले दिन लगभग 3 लाख परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। वीक्षण कार्य में लगभग 57 हजार शिक्षक मौजूद रहेंगे।
– कदाचार रोकने के लिए हर केंद्र पर पुलिस की व्यवस्था भी की गई है।

3169 सीसीटीवी की निगरानी में 1109 केंद्र
– परीक्षा राज्य के 1109 केंद्रों पर होगी। इसके लिए बोर्ड प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। परीक्षा 5 मार्च तक चलेगी।
– बोर्ड प्रशासन ने दावा किया है कि हर सेंटर पर सुरक्षा के साथ, विद्यार्थियों की सुविधा के इंतजाम भी किए गए हैं।
– बिहार बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. लालकेश्वर प्रसाद ने बताया कि पहली बार सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं और हर केंद्र की वीडियोग्राफी भी हो रही है।
– कदाचार मुक्त परीक्षा हमारा टारगेट है और जो व्यवस्था अबतक हुई है, उसमें कदाचार होने की आशंका नहीं है।
– सभी केंद्रों पर वास्तविक स्थिति की जांच के लिए नोडल पदाधिकारियों को पहले ही भेजा जा चुका है और हर पदाधिकारी ने सकारात्मक रिपोर्ट दी है।
– कुल 1,109 केंद्रों में 951 केंद्र ऐसे हैं, जहां 500 से अधिक परीक्षार्थी हैं।
– इन केंद्रों पर तीन सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जबकि अन्य 158 परीक्षा केंद्रों पर दो-दो कैमरा लगाए गए हैं।
– परीक्षा 5 मार्च तक चलनी है, जिसमें हर दिन 57 हजार शिक्षकों की ड्यूटी रहेगी।
– बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षा का परिणाम 5 मई तक घोषित कर दिया जाएगा।

Source: Bhaskar.com

This entry was posted in Latest. Bookmark the permalink.

Thanks to follow this web site