बिहार बजट: 10 साल में 16 गुना बढ़ा राज्य का योजना आकार

rupees

दस सालों में राज्य के योजना आकार में 16 गुना वृद्धि हुई है। वित्तीय वर्ष 2005-06 में बिहार का योजना आकार 4379 करोड़ रुपए का था, जो 2016-17 में बढ़ कर 71 हजार 501 करोड़ 84 लाख रुपए हो गया है।

बिहार में न सिर्फ योजना का आकार बढ़ा है, बल्कि कुल बजट में योजना के खर्च का प्रतिशत भी बढ़ा है। यह बताता है कि राज्य में नए निर्माण कार्य पर कुल बजट का पहले से काफी अधिक खर्च किया जा रहा है। यह विकास की पहली जरूरत भी है।

2005-06 में कुल बजट की मात्र 31.71 प्रतिशत राशि योजना मद में रखी गई थी, जो इस बार बढ़ कर 49 फीसदी हो गई है। यह राज्य की बेहतर हो रही आर्थिक स्थिति को भी बताता है।

कुल बजट (योजना-गैर योजना मद) की बात करें तो इसमें भी दस सालों में काफी वृद्धि हुई है। 2005-06 में बिहार का कुल बजट करीब 18 हजार करोड़ का था, जो इस बार बढ़ कर 1. 45 लाख करोड़ रुपए का हो गया है।

Source: LiveHindustan

 

This entry was posted in Latest. Bookmark the permalink.

Thanks to follow this web site