यहां की हवा दुनिया में सबसे ज्यादा जहरीली, रोज दौड़ती हैं ढाई लाख गाड़ियां

pat_1456603501.jpg

पटना.पटना शहर की हवा में हर दिन जहर घुलता जा रहा है। एयर पॉल्यूशन का लेवल वर्ल्ड में पहले स्थान पर बना हुआ है। शहरियों के लिए यह खतरे की घंटी है और चेतने का शायद आखिरी मौका भी। पर्यावरण संतुलन बनाने व बढ़ते पॉल्यूशन को कम करने के लिए अब दिल्ली की तर्ज पर पटना में भी हफ्ते में एक दिन कार, बाइक फ्री डे होगा।

सबसे प्रदूषित ऐसे
पीएम (पर्टिकुलेट मैटर) 2.5 कणों की संख्या 500 के पार दुनिया के किसी हिस्से में नहीं होती। दुनिया के प्रदूषित शहरों की सूची में दिल्ली पहले व पटना दूसरे नंबर पर थी। प्रदूषण की मात्रा अब दिल्ली में कम है।

रोज सबसे ऊपर पहुंच रहा है राजधानी में एयर पॉल्यूशन
ऐसा शायद ही कोई दिन हो जब पटना के वायु में पीएम (पर्टिकुलेट मैटर) 2.5 कणों की संख्या 500 तक नहीं पहुंच रही हो। इन कणों की संख्या 100 तक ही होनी चाहिए। यह सुरक्षित सीमा से पांच गुणा अधिक है। राजधानी में वायु प्रदूषण का स्तर रोज दो घंटे 500 के आंकड़ों को टच करता है। साथ ही सात से आठ घंटे बेहद खराब, यानी 300 के पार पहुंच जाता है। प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की साइट पर रोज हर घंटे जारी हो रहे आंकड़ोंं में पटना सबसे प्रदूषित शहरों में पहले स्थान पर पहुंच गया है।

Source: Bhaskar.com

This entry was posted in Latest. Bookmark the permalink.

Thanks to follow this web site