वर्ल्ड बैंक बिहार में करेगा और निवेश, सीआईएमपी को सराहा

World-Bank55

पटना. चंद्रगुप्त इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट पटना (सीआईएमपी) का दौरा वर्ल्ड बैंक की टीम ने किया है। इसमें छह विदेशी डेलीगेट्स भी थे। निदेशक प्रोफेसर वी. मुकुंद दास ने टीम को संस्थान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। टीम ने यहां की फैकल्टी, रिसर्च टीम, एक्सपर्ट्स से मुलाकात की और उनके काम के बारे में विस्तार से जाना।

वर्ल्ड बैंक बिहार में पहले से चल रहे कई प्रोजेक्ट के लिए फंडिंग कर चुका है। टीम के मुताबिक आने वाले दिनों में राज्य में डेवलपमेंट को लेकर कई और नये प्रोजेक्ट शुरू होने वाले हैं। इसके लिए सीआईएमपी को थर्ड पार्टी वैल्यूएशन के लिए चुना गया है। टीम ने यहां प्रोजेक्ट के साथ ही रिसर्च के कार्यों को सराहा और कहा कि उन्हें बिहार में इस तरह के संस्थान को देखकर खुशी हो रही है।

Source: Bhaskar.com

This entry was posted in Latest. Bookmark the permalink.

Thanks to follow this web site