निगरानी ने 5000 रुपए रिश्वत लेते प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को रंगेहाथ पकड़ा

rishwat

नवादा: पटना निगरानी की टीम ने नवादा जिले के सदर प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार शर्मा को 5000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है।

निगरानी के डीएसपी पीपी यादव ने बताया कि स्कूल भवन का बिल पास कराने के नाम पर शिक्षक आशिक बारी से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रिश्वत ले रहे थे। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया है। नगर के कन्या मध्य विधालय के समीप शिक्षक से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रिश्वत ले रहे थे।

बताया जाता है कि स्कूल भवन के निर्माण में अनियमितता को लेकर अकबरपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विधालय के शिक्षक आशिक बारी का वेतन बंद कर दिया गया था। पिछले दो माह से वेतन बंद था।

शिक्षक का आरोप है कि स्कूल भवन का निर्माण कार्य पूरा कर दिए जाने के बाद कनीय अभियंता ने क्लीन चिट दे दिया था। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बिल पास करने के नाम पर 5000 रुपए रिश्वत की मांग कर रहे थे। इसकी सूचना निगरानी को दी गई थी, जिसके बाद आज यह कार्रवाई हुई है।

Source: Dainik Bhaskar

This entry was posted in Latest. Bookmark the permalink.

Thanks to follow this web site