ये बनीं ‘इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज-2’ की विनर, कई शो में कर चुकी हैं परफॉर्म

भागलपुर. बिहार के भागलपुर की स्वस्ति नित्या ने रियलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज’ का खिताब जीता है। शो में छह फाइनलिस्ट थे। शो को विवेक ओबरॉय, साजिद खान और सोनाली बेंद्रे जज कर रही थे।

जीतने के बाद प्राइज में क्या मिला
– स्वस्ति को प्राइज के ताैर पर पांच लाख रुपए और यामाहा अल्फा स्कूटर मिली।
– स्वस्ति ने अपनी जीत भागलपुर के लोगों को समर्पित की है।
– उन्होंने कहा कि मेरी जीत आप सभी के आशीर्वाद का नतीजा है।
– रविवार को ग्रैंड फिनाले में स्वस्ति ने एक गुजराती लड़के का किरदार निभाया।
– उसका साथ दिल्ली के जसकरन ने पंजाबी लड़की के किरदार में उसका साथ निभाया।

विवेक ने बताया था बेस्ट परफॉर्मर
विवेक ओबरॉय ने एक एक्ट (अभिनय) के बाद कहा था कि स्वस्ति इतनी बेस्ट परफॉर्मर है कि साथ के कलाकार नर्वस हो जाते हैं। इसके अलावा सोनाली और साजिद ने भी स्वस्ति की तारीफ की।

कई टीवी शो में कर चुकी हैं पार्टिसिपेट
स्वस्ति ने साल 2008 में सोनी पर डांस शो बूगी-वूगी में सेमीफाइनल और साल 2010 में कलर्स पर चक धूम-धूम में क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। इसके बाद स्वस्ति ने एनडीटीवी इमेजिन पर नच बलिए और साल 2012 में कलर्स पर छोटे मियां शो में विजेता बनी।

Source: Dainik Bhaskar

This entry was posted in Latest. Bookmark the permalink.

Thanks to follow this web site