हार्ले डेविडसन से संसद पहुंचीं रंजीता रंजन

Ranjita

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बिहार से कांग्रेस सांसद रंजीता रंजन नीले सलवार कमीज में अत्याधुनिक व तेज चलनेवाले हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिल से संसद पहुंची।

उनका इस तरह संसद में पहुंचना यह दर्शाता है कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में कमजोर नहीं हैं। महिलाएं खुद सशक्त हैं। वे अपने बलबूते दुनियां में कुछ भी कर सकती हैं। इनके पति राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव भी चर्चित सांसद हैं।

Source: LiveHindustan

This entry was posted in Latest. Bookmark the permalink.

Thanks to follow this web site