गोपालगंज : पुलिस टीम पर एके 56 व एके 47 से फायरिंग, चार जवान घायल

gopalganj

गोपालगंज: रात्रि गश्ती पर निकली श्रीपुर ओपी की पुलिस टीम पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। गोलीबारी में गश्ती टीम में शामिल एएसआई समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस जवाबी कार्रवाई भी नहीं कर सकी। जवानों को मृत समझ अपराधी यूपी की तरफ भाग निकले।

घायलों में एएसआई सुशील कुमार, हवलदार बिहारी सिंह और जवान उपेंद्र कुमार व धर्मनाथ प्रसाद शामिल हैं। कहा जा रहा है कि अपराधियों के पास एके 56 व एके 47 जैसे हथियार थे। घायल जवानों को सदर अस्पताल की आईसीयू में भर्ती कराया गया।

बुधवार शाम में स्थिति गंभीर होने पर सभी को पीएमसीएच रेफर किया गया। अपराधी आठ की संख्या में थे। वे जिप्सी पर सवार थे। घायल एएसआई ने बताया कि मंगलवार रात में पुलिस गश्ती पर निकली थी। उसी समय मिश्र बतरहां के पास उजले रंग की जिप्सी दिखी। पुलिस ने रोकना चाहा लेकिन अपराधियों की गाड़ी आगे भागने लगी। पुलिस ने पीछा किया। इसी दौरान अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।

Source: Dainik Bhaskar

This entry was posted in Latest. Bookmark the permalink.

Thanks to follow this web site