पीएम के दौरे को लेकर आतंकी खतरा, पटना सील

narendra_modi__the_lion_heart

पटना: राजधानी में आतंकवादी खतरे को लेकर देर रात पटना पुलिस ऑन रोड हो गयी। दरअसल इंटेलिजेंस ब्यूरो की रिपोर्ट है कि पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम से पहले आतंकवादी नापाक साजिश रच सकते हैं। पठानकोर्ट में जिस तरीके से आतंकियों ने इंट्री मारी थी वैसा पटना में भी हो सकता है।

आईबी की रिपोर्ट में पूर्व में पीएम के कार्यक्रम के दौरान हुए बम विस्फोट का जिक्र भी है। पटना पुलिस ने बुधवार की देर रात सभी बस स्टैंड, पटना जंक्शन, कोतवाली और गांधी मैदान इलाके के सभी होटलों, ऑटो स्टैंड से लेकर हरेक सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया।

होटल मालिकों को सख्त हिदायत दी गयी है कि वे बिना ठोस आईडी प्रूफ के किसी को भी अपने यहां कमरा न दें। अगर कोई संदिग्ध कमरा मांगने आता भी है तो इसकी जानकारी तुरंत अपने पास के थाने में दें। एसपीजी यानी स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप के जवान भी पटना पहुंच चुके हैं। उन्होंने पटना के एसएसपी से मुलाकात कर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली।

कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा कड़ी
एसपीजी के जवानों ने बुधवार को हाईकोर्ट का मुआयना कर वहां सुरक्षा के इंतजामात की समीक्षा की। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। एसपीजी के जवान लगातार वहां नजर रख रहे हैं।

सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पटना पुलिस ने कई होटलों और सार्वजनिक स्थलों की चेकिंग की। यह अभी आगे भी जारी रहेगा। सभी डीएसपी और थानेदारों को अपने इलाके में अलर्ट रहने को कहा गया है।

Source: LiveHindustan

This entry was posted in Latest. Bookmark the permalink.

Thanks to follow this web site