बिहार में तीन घंटा 40 मिनट रहेंगे प्रधानमंत्री मोदी, ऐसा होगा शेड्यूल

modi_1457570568.jpg

पटना.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मार्च को बिहार में तीन घंटा 40 मिनट रहेंगे। इसमें डेढ़ घंटा पटना और एक घंटा 10 मिनट हाजीपुर में रहेंगे। हालांकि, दोनों जगह मूल कार्यक्रमों में वे एक-एक घंटा ही मौजूद रहेंगे। राजधानी में हाईकोर्ट के शताब्दी समारोह और हाजीपुर में रेलवे के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।


पीएम शनिवार को  हाजीपुर में 2921 करोड़ रुपए की लागत से बने दीघा-सोनपुर रेल पुल को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।इस दिन वे यहां से एक नई ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे। साथ ही 2774 करोड़ की लागत से बने मुंगेर-साहेबपुरकमाल पर मालगाड़ियों का परिचालन शुरू करेंगे। पीएम इसी दिन मोकामा राजेंद्र पुल के पास 1481 करोड़ की लागत से बनने वाले अतिरिक्त रेल पुल का शिलान्यास भी करेंगे। दीघा-सोनपुर रेल सह सड़क पुल पर फिलहाल पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है। प्रधानमंत्री यहीं से मुंगेर में गंगा नदी पर 2774 करोड़ की लागत से बने रेल सह सड़क पुल पर माल ट्रेन चलाकर इसका शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम के बाद पीएम 4.45 बजे हाजीपुर से पटना के लिए रवाना होंगे और 5.15 बजे दिल्ली लौट जाएंगे। देर शाम सात बजे वे दिल्ली पहुंचेंगे।

एयरपोर्ट और हाईकोर्ट में रहेंगी एडवांस एंबुलेंस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 12 मार्च को राजधानी में आगमन के दौरान एयरपोर्ट और हाईकोर्ट में एडवांस एंबुलेंस के साथ डॉक्टर और पारा मेडिक्स तैनात रहेंगे। दोनों जगहों पर फूड टेस्ट करने वाले विशेषज्ञ भी रहेंगे। एडवांस एंबुलेंस में जीवनरक्षक दवाओं के साथ सारे आधुनिक चिकित्सकीय उपकरण रहेंगे। ए पॉजिटिव के दो यूनिट ब्लड और दो डोनर की भी व्यवस्था की गई है। एंबुलेंस में कार्डियोलॉजिस्ट और एनेस्थेटिस्ट तैनात रहेंगे।
आईजीआईएमएस को सेफ हाउस बनाया गया है। इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान और पीएमसीएच में सभी चिकित्सकीय व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया है। सिविल सर्जन डॉ. जीएस सिंह के मुताबिक, आईजीआईएमएस में कार्डियोलॉजिस्ट, एनेस्थेटिस्ट, आर्थोपेडिक्स, सर्जन आदि को तैनात रखने के लिए कहा गया है। यहां इलाज की व्यवस्था रखी गई है। दूसरे स्थान पर आईजीआईसी और तीसरे स्थान पर पीएमसीएच को रखा गया है। इसके अलावा न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल को भी अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है।

11 मार्च को प्रधानमंत्री के कारकेड का होगा रिहर्सल
प्रधानमंत्री के पटना आगमन की तैयारी अंतिम चरण में है। एसपीजी ने सुरक्षा तैयारियों को अपने हाथों में ले लिया है। 11 मार्च को पीएम के कारकेड का रिहर्सल किया जाएगा।जिला प्रशासन द्वारा एयरपोर्ट से लेकर पटना हाईकोर्ट तक सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है। कारकेड में प्रयुक्त होने वाले सभी वाहनों की यांत्रिकी जांच होगी। हवाई अड्डा व कार्यक्रम स्थल पर मेटल डिटेक्टर की टीम और बम डिस्पोजल स्क्वायड की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।
कारकेड के वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा की जाएगी। हवाई अड्डा पर चार व कार्यक्रम स्थल हाईकोर्ट में चार यूनिट अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था की जाएगी। पीएम 12 मार्च को डेढ़ बजे पटना एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। इसके बाद यहां से सीधे हाईकोर्ट पहुंचेंगे। दोपहर 1.45 से 2.45 बजे तक हाईकोर्ट के कार्यक्रम में रहेंगे। तीन बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से 3.25 बजे हाजीपुर रवाना होंगे। 3.35 बजे हाजीपुर में कार्यक्रम स्थल पर जाएंगे। 4.45 बजे हाजीपुर हेलीपैड से रवाना होंगे और शाम 5.10 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 5.15 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

Source: Bhaskar.com

This entry was posted in Latest. Bookmark the permalink.

Thanks to follow this web site