मदरसा छोड़कर भागे छात्रों का आरोप, मौलवी करते हैं अप्राकृतिक यौन शोषण

child_1457931972

सासाराम: बिहार के रोहतास जिला के डेहरी के आवासीय मदरसा के छात्रों ने मौलवी पर अप्राकृतिक यौनाचार करने का आरोप लगाया है। छात्रों का आरोप है कि मौलवी नसरुल्ला उनके साथ गलत काम करते हैं। यह बात किसी को बताने पर मारपीट की जाती है।

मदरसा छोड़कर भाग रहे थे बच्चे
डेहरी स्थित जक्खी बिगहा के मदरसा से चार छात्र भागे थे। मदरसा छोड़कर भागने वाले छात्रों में मोहम्मद जफर (15वर्ष), आठ वर्षीय इस्तेयाक आलम, दस वर्षीय मोहम्मद ओसामा गोडा झारखंड, मोहम्मद साजिद (16 वर्ष) बांका के हसनातुर शामिल हैं। इन्हें डालमियानगर इलाके में एक जगह पर रोते हुए ग्रामीणों ने पाया, जिन्हें पुलिस के हवाले किया गया।

अप्राकृतिक यौन शोषण के आरोप के बारे में रोहतास एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि बच्चे अभी सहमे हुए हैं। उन्हें बाल सुधार गृह में रखा गया है। समान्य होने पर उनसे पूछताछ कर जांच की जाएगी। दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा।

Source: Dainik Bhaskar

This entry was posted in Latest. Bookmark the permalink.

Thanks to follow this web site