चाणक्य विधि विवि को नैक से मिला ए ग्रेड, 5 सीजीपीए की ग्रेडिंग में मिले 3.1 अंक

chankya

पटना: उच्च शिक्षण संस्थानों के लिए नैक ग्रेडिंग अनिवार्य होने के बाद सभी संस्थान इस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। नैक की टीम संस्थानों का आकलन कर ग्रेडिंग जारी कर रही है। बिहार के विश्वविद्यालय बेहतर रैंकिंग में पिछड़े थे लेकिन चाणक्य राष्ट्रीय विधि विवि (सीएनएलयू) ने बिहार में नैक की अच्छी रैंकिंग का सूखा खत्म कर दिया है।

नैक ने सीएनएलयू को ए ग्रेड देते हुए पांच सीजीपीए की ग्रेडिंग में 3.1 सीजीपीए अंक दिए हैं। सीएनएलयू राज्य में पहला विवि है, जिसे ए ग्रेड मिला है। वहीं नैक ने कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि को बी ग्रेड दिया है। जबकि ताजा रैंकिंग में तीन कॉलेजों को भी ग्रेडिंग मिली है। इसमें पटना ट्रेनिंग कॉलेज, राजकीय महिला महाविद्यालय, एसएन सिंह कॉलेज गया को भी नैक ने बी ग्रेड दिया है।

सौ साल में पटना विवि को नहीं मिला, चाणक्य ने 10 साल में ही हासिल कर लिया
पांच विवि में तीन को बी और एक को सी ग्रेड मिला है। इनमें सबसे नया सीएनएलयू ही है। सौ साल पुराना पटना विवि अबतक खुद को ग्रेडिंग के लिए तैयार नहीं कर सका लेकिन सीएनएलयू ने स्थापना के दस वर्षों में ही नैक की लिस्ट में बेहतर स्थान बना लिया। यहां कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट के जरिए दाखिला होता है।

Source: Dainik Bhaskar

This entry was posted in Latest. Bookmark the permalink.

Thanks to follow this web site