पटना के 72 वार्डों में खुलेंगी विदेशी शराब की 90 दुकानें

dr_1458958409.jpg

पटना।विदेशी शराब की पुरानी दुकानें एक अप्रैल से बंद हो जाएंगी। अब पटना नगर निगम और नगर परिषद क्षेत्रों में विदेशी शराब की नई दुकानें खोली जाएंगी। नई शराब नीति के तहत निगम और नगर परिषद क्षेत्रों में ही विदेशी शराब की बिक्री होगी। देशी या मसालेदार देशी शराब दुकानों को पूरी तरह बंद कर शराब को नष्ट कर दिया जाएगा।

इस संबंध में सभी थानाध्यक्ष से अवैध शराब नहीं बनने एवं बिकने के संबंध में प्रमाण पत्र मांगा गया है। हिदायत भी दी गई है कि रोक के बावजूद भी अवैध शराब बनने या बिकने का मामला आया तो जिम्मेवारी निर्धारित की जाएगी। एक अप्रैल से पटना जिले में 121 दुकानों में ही विदेशी शराब मिलेगी। पटना नगर निगम क्षेत्र में 90 दुकानें खुलेंगी। इसका संचालन बिहार स्टेट बिवरेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड करेगा। अभी पटना जिले में विदेशी शराब की 424 दुकानें हैं। दानापुर नगर परिषद में 11, खगौल नगर परिषद में 3, फुलवारी शरीफ में 6, मसौढ़ी में 6, बाढ़ में तीन और मोकामा में 2 दुकानें खोली जाएंगी। दुकान के लिए स्थल का चयन हो गया है।

बचे स्टॉक को खरीदेगा बिवरेज कॉर्पोरेशन
पुरानी दुकानों में विदेशी शराब की बिक्री 31 मार्च तक होगी। इसके बाद किसी दुकान में शराब का स्टॉक बचेगा तो उसे बिहार स्टेट बिवरेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड खरीद लेगा। वित्तीय वर्ष 2015-16 में उत्पाद विभाग द्वारा शराब बिक्री से 893 करोड़ रुपए का लक्ष्य रखा गया है। फरवरी 2016 तक 870 करोड़ रुपए प्राप्त हो चुका है। उत्पाद विभाग को उम्मीद है कि 31 मार्च तक 925 करोड़ रुपए प्राप्त हो जाएंगे।

एक अप्रैल से विदेशी शराब की नई दुकानें चलने लगेंगी। यह सिर्फ नगर निगम और नगर परिषद में ही होगी। पटना जिले में कुल 121 दुकानें खोली जाएंगी। दुकान के लिए एग्रीमेंट का काम हो गया है।

Source: Bhaskar.com

This entry was posted in Latest. Bookmark the permalink.

Thanks to follow this web site