बेगूसराय में पहली बार होगी अंतरराष्ट्रीय नाटककारों की प्रस्तुति

begu_storyimage

बेगूसराय में 27 मार्च से आशीर्वाद अंतरराष्ट्रीय नाट्य महोत्सव होगा। महोत्सव में देश-विदेश के नाटक कार प्रस्तुति देंगे। आशीर्वाद रंगमंडल की ओर से यह महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। महोत्सव बेगूसराय के कला भवन में होगा।

विदेशी नाटकों की प्रस्तुति: भारत के अलावा नार्वे, फिलिपींस,ताइवान और बांग्लादेश के नाटकों का मंचन किया जाएगा। शनिवार को दिनकर भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में आशीर्वाद रंगमंडल के निदेशक अमित रौशन ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आशीर्वाद रंगमंडल पिछले 25 वर्षों से रंगमंच के विकास के लिए सक्रिय है। रंगमंडल की ओर से बेगूसराय को रंगमंच के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित किया गया है। 2010 से लगातार आशीर्वाद राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

इस वर्ष बिहार में पहली बार आशीर्वाद रंगमंडल की ओर से अंतरराष्ट्रीय नाट्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव का उद्घाटन देश के लब्ध प्रतिष्ठित नाट्य निर्देशक सह एनएसडी के चेयरमैन रतन थियम करेंगे। इसमें चर्चित नाट्य निर्देशक सुरेश भारद्वाज भी शिरकत करेंगे। रौशन ने बताया कि आशीर्वाद अंतरराष्ट्रीय नाटय महोत्सव 2016 के अवसर पर प्रसिद्ध रंग निर्देशक को नाट्य निर्देशन के लिए आशीर्वाद रंग सम्मान 2016 रंगमंडल की ओर से प्रदान किया जाएगा। सम्मान स्वरूप 51 हजार रुपए नगद, प्रतीक चिह्न व शॉल प्रदान किए जाएंगे।

नाट्य लेखक ऋषिकेश सुलभ को रंगकर्मी रामविनय रंग सम्मान के रूप में 25 हजार रूपए नगद, प्रतीक चिह्न व शॉल प्रदान किए जाएंगे। महोत्सव में बिहार के चर्चित नाट्य निर्देशक व चित्रकार भी शिरकत करेंगे। आशीर्वाद अंतरराष्ट्रीय नाट्य महोत्सव का डिजाइन चित्रकार सीताराम ने किया है। मौके पर चित्रकार सीताराम, बाइट कंप्यूटर के निदेशक संजय सिंह, भाजपा नेता ललन प्रसाद सिंह और बीआरके सिंह राजू आदि थे।

Source: LiveHindustan

This entry was posted in Latest. Bookmark the permalink.

Thanks to follow this web site